श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने अवैध कोयले के परिवहन पर सख्त कार्यवाही की ।
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र मैं अपराध एवम अपराधो की रोकथाम एवम अवैध खनिज खनन एवम इसके अवैध परिवहन को रोकने एवम इनपर कार्यवाही हेतु निर्देसित किया गया था इसी तारतम्य मैं आज दिनांक 23/05/24 को विजयराघ्वगढ़ रोड बरही मैं एक ट्रक क्रमांक mp 21 h 1450 दस चका ट्रक आने की सूचना पर तस्दीक हेतु विजयराग्वगढ रोड पर ट्रक जिसमें कोयला भरा हुआ था रोककर चालक से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अभय राज तिवारी पिता परमानंद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी लूली थाना बरही जिला कटनी का होना बताया एवम कोयले के संबंध मैं कागजात टीपी आदि मागने पर वाहन चालक के पास कोई भी कागज़ात नही मिलने पर आरोपी चालक अभय राज तिवारी के कब्जे से अवैध कोयला परिवहन करते हुए पाये जाने से उक्त ट्रक जप्त कर थाना परिसर मैं खड़ा किया गया है एवम वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , स ऊ नि दिनेश प्रसाद गौतम . प्र.आर. अजय पाठक वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content