पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन द्वारा नशे पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संतोष डेहरिया व एसडीओपी श्रीमान अखिलेश गौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 25.06.24 को 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत 60 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
घटना का सक्षिप्त विवरण .. थाना ढीमरखेडा में दिनांक 25.06.24 को जरिये मुखबिर सूचना
मिली कि ग्राम कछारगांव ग्राम पंचायत के सामने रोड किनारे शंभू सिंह पिता कमल सिंह गोंड उम्र 40 साल निवासी ग्राम गौरी एंव दूप सिंह पिता धनसिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम हल्का के कच्ची अवैध शराब बडी मात्रा में नई एक्टिवा गाड़ी से लाकर विकय कर रहा है। उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम कछारगांव पंचायत के सामने रोड किनारे से प्लास्टिक के डिब्बो में भरी 60 लीटर कच्ची शराब एवं एक्टिवा मोटर साईकल जप्त कर आरोपी शंभू सिंह एंव दूप सिंह के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस कार्यवाही मे विषेष भूमिका …. थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो. शाहिद के निर्देशन में सउनि जयचंद उईके, आर. 608 पंकज सिंह, प्र.आर सुब्बचन यादव की आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा