पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं जहरीली शराब व नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय सिंह के द्वारा चौकी प्रभारी खिरहनी फाटक उनि. प्रीति पाण्डेय को क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए जाकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए एवं सूचना देने हेतु बोला गया।

दिनांक 01.09.2021 को जरिए मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि खिरहनी फाटक क्षेत्र में एक महिला अवैध रूप से अपने कब्जे में स्मैक रखे हुए है और विक्रय कर रही है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान खिरहनी फाटक कटनी में हमराह स्टाफ के तत्काल दविश दी जाकर संदेहिया आशा बाई निषाद के घर के आसपास घेराबंदी की गई। आरोपिया अपने घर के बाहर बने चबूतरे में बैठकर अवैध रूप से स्मैक का विक्रय कर रही थी। जो पुलिस को देखकर घबरा गई और भागने का प्रयास करने लगी। जिसे हमराह महिला पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपिया की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 07 ग्राम स्मैक कीमती करीब 100000 रू की जप्त की गई। आरोपिया के द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 671/2021 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपिया आशा निषाद पति रामनरेश उर्फ बच्चा केवट उम्र 50 वर्ष नि. खिरहनी फाटक की एक अद्यतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में पूर्व से 10 अपराध पंजीबद्ध है। थाना कोतवाली कटनी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध विगत 20 दिनों में लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही की जाकर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम किए जाने हेतु प्रयास किए गए है।

पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका- थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी खिरहनी कटनी उनि. प्रीति पाण्डे, कार्य. सउनि. सतेन्द्र सिंह, आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. गौरी शंकर, आर. उपेन्द्र, आर. मंसूर हुसैन, आर. दिनेश चंद, म.आर. अल्का खटीक, सै. श्रवण मिश्रा ।