दिनांक 22.08.21 को रात्रि मे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ललितपुर भुमिया सामाज के दो पक्ष आपस मे झगड गये है जिससे एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कटनी ले जा रहे है एवं आरोपीगण मौके से भाग गये है, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी तत्काल हमराह स्टाफ लेकर मौके पर पहुचकर घटना की तफ्तीश प्रारंभ की जहाँ पता चला कि हल्कूराम भुमिया एवं रामकुमार व दीपचंद भुमिया के बीच पुरानी रंजिश को लेकर दोनो पक्षो मे झगडा होने से बर्छी व लाठियो से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एक पुलिस अधिकारी को तत्काल घायल के कथन हेतु जिला अस्पताल रवाना किया सूचना प्राप्त हुई कि घायल की बर्छी मारने से मृत्यु हो गई है।
प्रकरण गंभीर होने से घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कटनी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रीठी सतीश तिवारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी
जिला अस्पताल मे मृतक की परिजनो की ओर से 0/21 धारा 302.34 ता.हि. का अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई, जो पाया गया कि आरोपीगण रामकुमार भुमिया, दीपचंद भुमिया एवं घिसला भुमिया द्वारा बर्छी व लाठियो से मारकर हल्कूराम की पुरानी रंजिश के लेकर हत्या कर दिये है। आरोपीगण मौके से फरार होकर सलैया, रीठी, पटौहा, बाकल, बहोरीबंद की ऊंची पहाडियो मे जाकर छिप गये है, जो तत्काल आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु सघन सर्चिग ऑपरेशन पृथक-पृथक 4 टीमे बनाकर शुरु किया गया। किंतु वर्षा का समय होने से पहाडियो मे पेड पौधो की सघनता अधिक होने से आरोपियो को पकडने मे समस्याए सामने आ रही थी, परंतु हिकमत अमली एवं तकनीकी सहायता से महज घटना के 12 घंटो के अंदर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा टीम को 5000/- रुपये से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय भूमिका – थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि. दिनेश सिह, सउनि. नरेन्द्र सिह बघेल, विनोद दुबे, बालगोविन्द प्रजापति, प्र.आर. भोले शंकर, प्र.आर. जयचंद, प्र.आर. भोला गुप्ता, सायबर आर. प्रशांत विश्वकर्मा एवं समस्त थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही ।