पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में चल रहे 15 दिवसीय “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को संपूर्ण कटनी जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
🔸 बरही थाना क्षेत्र में अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ:
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही द्वारा ग्राम गुहावल में पान ठेले, तंबाकू विक्रेताओं को बच्चों को नशा न बेचने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही मेला ग्राउंड बरही में करीब 100 ऑटो चालकों को एकत्रित कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। पूर्व में भी बरही क्षेत्र के आरसी स्कूल, डोकरिया हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे से बचने हेतु जागरूक किया गया था।
🔸 थाना स्लीमनाबाद में विशेष जागरूकता:
थाना प्रभारी अखलेश दाहिया द्वारा बस स्टैंड स्लीमनाबाद में सवारी ऑटो, स्कूल बसों एवं यात्रियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। यात्रियों के बीच प्रेरणादायक वीडियो दिखाए गए एवं पंपलेट चिपकाए गए। उपस्थित लगभग 200 यात्रियों व स्थानीय नागरिकों ने “मैं नशा नहीं करूंगा, न ही किसी को करने दूंगा” की शपथ ली।
🔸 थाना बड़वारा द्वारा अभियान: डीएसपी श्री उमराव सिंह एवं थाना प्रभारी बड़वारा के निर्देशन में ग्राम मझगुआं, हाई स्कूल लुहारवारा, भुडसा एवं बिलायतकला में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऑटो चालकों को शपथ दिलाई गई व वाहनों पर नशा विरोधी पोस्टर लगाए गए।
🔸 थाना बहोरीबंद:
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेंद्र शर्मा द्वारा बस स्टैंड बहोरीबंद में ऑटो और बस चालकों को नशे के दुष्प्रभाव समझाते हुए जन-जागरूकता फैलाई गई एवं पोस्टर चिपका कर शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना रीठी:
निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा ई-रिक्शा एवं बस चालकों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए।
🔸 थाना बिलहरी:
बस स्टैंड बिलहरी में टैक्सी एवं ऑटो में “नशा मुक्त भारत” स्टीकर लगाए गए। पंचायत भवन में नागरिकों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।
🔹 आज जिलेभर में लगभग *1200 से अधिक नागरिकों, चालकों, छात्रों* को नशे से दूर रहने व समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। प्रत्येक थाना द्वारा स्कूलों, स्टैंड्स, बाजार क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
👉 कटनी पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य समाज को एक स्वस्थ, सशक्त एवं सुरक्षित दिशा देना है।