पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में यातायात थाना द्वारा शहर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निम्नानुसार कार्रवाई की गई –

1️⃣ बिना हेलमेट वाहन चालकों पर – 05 चालान, समन शुल्क ₹1,500/-
2️⃣ बिना नंबर प्लेट वाहनों पर – 12 चालान, समन शुल्क ₹6,000/-
3️⃣ दीगर धाराओं में – 02 चालान, समन शुल्क ₹2,500/-

🔹 कुल चालान – 19
🔹 कुल समन शुल्क – ₹10,000/-

वाहन चैकिंग के दौरान ऐसे नवयुवक वाहन चालकों को, जिनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज तो पूर्ण थे परंतु हेलमेट का अभाव था, जनसहयोग के माध्यम से आई.एस.आई. मार्क हेलमेट प्रदान किए गए।

इस पहल का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं हेलमेट पहनने की सकारात्मक संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।

— थाना यातायात, जिला कटनी 🚓

keyboard_arrow_up
Skip to content