प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कटनी के पीर बाबा मजहार स्थल पर दिनांक 29 मई से 1 जून तक पीर बाबा मजहार के पास उर्स का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज जिले के पुलिस कप्तान श्री अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ श्री संतोष डेहरिया जी के द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया पुलिस कप्तान के द्वारा साथ थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक अभिषेक चौबे, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल पांडे, झिंझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत और अन्य बल उपस्थित रहा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तैयारी की समीक्षा की गई और प्रभारी अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए। साथ ही कार्यक्रम समिति को भी व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया। आपको बता दें कि दिनांक 29 मई से 1 जून तक जबलपुर और कटनी के मध्य हाईवे के पास से एवं बिलहरी तिराहे से सड़क मार्ग परिवर्तित रहेगा पुलिस प्रशासन के द्वारा यह बताया गया है कि उक्त दिनांक को कटनी आने वाले वाहन ओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करके सीधे बिलहरी मोड वाले रास्ते से शहर के अंदर आएंगे और कटनी से जबलपुर जाने वाले वाहन बिलहरी मोड़ से हाईवे की ओर मुड़कर जबलपुर जाएंगे पीर बाबा के सामने वाली मार्ग का इस्तेमाल केवल उसमें आने जाने वाले वाहन ही करें लोगों को असुविधा न हो इसके लिए कार्यक्रम समिति एवं पुलिस प्रशासन की ओर से प्रेस व्यक्ति विज्ञप्ति भी जारी की जा रही है

keyboard_arrow_up
Skip to content