पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत संचालित बाल मित्र योजना के तहत छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली से परिचित कराने एवं अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डहेरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन में थाना विजयराघवगढ़ प्रभारी निरीक्षक रीतेश शर्मा द्वारा स्थानीय विद्यालय की लगभग 50 से 55 छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान छात्राओं को थाना परिसर की संरचना, दैनिक पुलिस कार्य, एवं उपयोग होने वाले तकनीकी उपकरणों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया –
* साइबर अपराध से बचाव
* गुड टच – बैड टच की समझ
* आपातकालीन डायल 112 एवं सीएम हेल्पलाइन 181 की उपयोगिता
* पोक्सो एक्ट से संबंधित अपराध
* बाल विवाह उन्मूलन एवं अन्य प्रासंगिक विधिक प्रावधान
थाना विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा दी गई इस जानकारी से छात्राओं में सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता की समझ विकसित हुई।