श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा पुलिस मुख्यालय भोपाल प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुणे (महाराष्ट्र) से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। दस्तयाब बालिका का विवरण इस प्रकार है किः-

दिनांक 25.10.2025 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी लड़की जिसकी उम्र करीब 17 साल है जो बिना बताये कहीं चली गयी है। फरियादी को शंका है कि इसकी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आज दिनांक 18.11.2025 को अपहृता बालिका को पुणे (महाराष्ट्र) से दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

विशेष भूमिका सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज आरक्षक अमित सिंह (सायबर सेल), आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, आरक्षक गौरीशंकर सिंह राजपूत एवं आरक्षक बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content