मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता की श्रृंखला में आज थाना ढीमरखेड़ा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अभिषेक चौबे द्वारा संत कबीर शिशु मंदिर ढीमरखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गुड टच – बैड टच एवं बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा ने बच्चों को सहज एवं मनोरंजक ढंग से समझाया कि यदि कोई व्यक्ति लालच देकर या बुरी नीयत से संपर्क करने की कोशिश करे तो वे तुरंत सतर्क होकर उससे दूर हटें, शोर मचाएँ और अपने माता-पिता अथवा शिक्षकों को इसकी सूचना दें।
बच्चों ने कार्यक्रम को अत्यंत रुचि से सुना और पुलिस अधिकारी की बातों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था, वे तालियाँ बजाकर अपनी सहमति और उत्साह व्यक्त कर रहे थे।
मुस्कान विशेष अभियान के तहत ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी थानों में निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों में आत्मसुरक्षा की भावना विकसित करना और बाल अपराधों की रोकथाम करना है।





