श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने 19 वर्षीय बालिका गुमइंसान की सकुशल दस्त्याबी कर उसके पिता के सुपुर्द किया।
कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08/08/2025 को सूचनाकर्ता रघुनाथ केवट पिता जमुना केवट उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिनगौड़ी थाना विजयराघवगढ़ की 19 वर्षीय लड़की घर से बिना बताये कहीं चले जाने से की सूचना दिनांक 09/08/2025 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर गुमइंसान इंसान रिपोर्ट दर्ज कर गुमइंसान की तलास की गई, गुमइंसान को आज दिनांक 16/08/2025 को सकुशल दस्तयाब कर गुमइंसान के पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि अश्विनी यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रही।