कटनी पुलिस द्वारा बेहतर कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने एवं पुलिस कर्मियों में कार्य के प्रति उत्साह बनाए रखने हेतु “सप्ताह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मी” को चयनित कर सम्मानित किए जाने की परंपरा निरंतर जारी है।
इसी कड़ी में इस सप्ताह उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक शाहिद खान एवं थाने के स्टाफ को [ कार्य – अपराध की सफल विवेचना ] हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।