भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी / रोहिंग्या नागरिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सर्चिंग अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

कार्यवाही के प्रमुख बिन्दू :

◻️कटनी पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग व सत्यापन कार्य किया गया।

◻️ सर्चिंग के दौरान दिनांक 08.07.2025 को कटनी रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा गया।

◻️पूछताछ में उसने स्वयं को गाजीपुर, ढाका (बांग्लादेश) का निवासी बताया।

◻️दस्तावेजों की पुष्टि न होने पर उसे होल्डिंग सेंटर, कटनी में रखा गया और विस्तृत पूछताछ की गई।

◻️इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को प्रेषित कर डिपोर्ट की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में एक विशेष कार्यबल का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। टीम में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक आरिफ हुसैन, मंसूर हुसैन एवं अजय शंकर साकेत को सम्मिलित किया गया।

पुलिस अधीक्षक कटनी व्दारा जिले की सीमाओं के भीतर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिर तंत्र और गुप्त स्रोतों के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन निगरानी एवं सर्वे किया गया, तथा संदिग्धों का डाटा संकलित कर सत्यापन किया गया।

दिनांक 08.07.2025 को मिली अहम सफलता – कटनी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वयं को बांग्लादेश के गाजीपुर, ढाका का निवासी बताया। आवश्यक दस्तावेजों के अभाव एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर उसे होल्डिंग सेंटर कटनी में रखा गया। तत्पश्चात इस संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार को सूचित कर डिपोर्ट की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

डिपोर्ट की कार्यवाही – भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय से आवश्यक निर्देश प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया। सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में आरक्षक अमित श्रीपाल एवं अमित सिंह के साथ मिलकर अवैध बांग्लादेशी नाबालिग को पश्चिम बंगाल के सीमानगर पोस्ट, जिला नदिया स्थित 32वीं बीएसएफ बटालियन को सौंपा गया, जहां से उसे बांग्लादेश सरकार की सेना के सुपुर्द किया गया।

इस समग्र अभियान में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में गठित विशेष कार्यबल ने अत्यंत समर्पण, सतर्कता एवं अनुशासन के साथ कार्य करते हुए उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। उनकी रणनीतिक योजना और टीम भावना के परिणामस्वरूप यह संवेदनशील अभियान पूर्णतः सफल हो सका।

महत्वपूर्ण भूमिका : निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. रूपेन्द्र राजपूत, प्र.आर. आरिफ हुसैन, प्रशांत विश्वकर्मा, मंसूर हुसैन, अजय साकेत, सतेन्द्र सिंह राजपूत, अमित श्रीपाल, चंदन प्रजापति, शुभम गौतम, एवं अमित सिंह ने समर्पित कार्य करते हुए अभियान को सफलता की ओर पहुँचाया।

कटनी पुलिस द्वारा यह कार्यवाही समाज की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय हित की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content