➡️ 16 आरोपियों से करीबन 24 लाख रूपये का 56.773 किलोग्राम अवैध गांजा एवं वाहन जप्त।

➡️ आरोपीगणों से 02 कार एवं 04 मोटर सायकिल भी की गई जप्त।

➡️ ’’पिट एनडीपीएस एक्ट’’ के तहत 08 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कमिश्नर जबलपुर को भेजा गया प्रकरण।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 12.06.2025 से दिनांक 26.06.2025 तक चलाये जा रहे अभियान के परिप्रेक्ष्य में श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कटनी जिले के थाना प्रभारियों द्वारा अभियान के दौरान 16 आरोपियों (14 पुरूष एवं 02 महिला आरोपी) से 56.773 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 6,77,500/-रूपये (छः लाख सत्तहर हजार पॉच सौ रूपये) जप्त किया गया, आरोपियों से 02 चार-पहिया वाहन (कार) एवं 04 दो-पहिया वाहन (मोटर साइकिल) कीमती 17,35,000/-रूपये (सत्रह लाख पैंतीस हजार रूपये) जप्त किया गया। इस प्रकार कुल जप्तशुदा सामग्री (माल-मशरूका) 24,12,500/-रूपये (चौबीस लाख बारह हजार पॉच सौ रूपये) आरोपियों से जप्त की गई है।
यह भी उल्लेखनीय है कि लगातार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन में संलिप्त 08 आरोपियों के विरूद्ध ’’पिट्स एनडीपीएस एक्ट’’ के अंतर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण आयुक्त जिला जबलपुर की ओर भेजे गये हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content