पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है !
विवरण- दिनांक 25/06/2025 को फरियादी राजकुमार सिंह गोड पिता भगवान दास गोड निवासी चंदी की दफाई वंशस्वरूप वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी 16 साल 05 माह की बालिका घर से लापता है जिसका अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया जो ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता बालिका को जिला जबलपुर से दस्त्याब कर सकुशल उसके पिता को सुपुर्द किया गया !
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण पाल सिंह, सउनि बहादुर सिंह, महिला आरक्षक रुचिका, नीलम

keyboard_arrow_up
Skip to content