पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक दस्तयाबी करने तथा नाबालिग बालक/बालिका के गुम होने की सूचना थाने पर प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 20.05.2025 को फरियादिया अनीया नागवंशी पति सतावन नागवंशी निवासी ग्राम भगनवारा थाना बड़वारा जिला कटनी की थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी नाबालिग लड़की रूपा नागवंशी उम्र 16 वर्ष 06 माह की मुड़वारा स्टेशन के पार्किंग के पास से अचानक कहीं गुम हो गई है। जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 433/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 10.06.25 को शकुंतला सतनामी पति बनोरिया सतनामी नि. शंकर मंदिर के पास अम्बेड़कर वार्ड बैलट घाट कटनी की नाबालिग पुत्री रवीना सतनामी पिता बनोरिया सतनामी उम्र 12 वर्ष की घर के पास से अचानक कहीं गुम हो गई है। जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 510/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह को बालिकाओं की दस्तयावी हेतु विशेष टीम का गठन कर सकुशल दस्तयाव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। दौरान विवेचना बालिका अनीया नागवंशी के गोवा में होने एवं बालिका रवीना सतनामी के मुंबई में होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर टीम को मुंबई व गोवा के लिए रवाना किया गया।

टीम द्वारा गोवा पहुंचकर सी.डब्ल्यू.सी नार्थ गोवा की सहायता से अनीया नागवंशी उम्र 16 वर्ष 06 माह को एवं अभिलाषा फाउण्डेशन मुंबई की सहायता से बालिका रवीना सतनामी उम्र 12 वर्ष को सकुशल दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की गई। दोनों नाबालिग बालिकाओं महिला स्टाफ के साथ कटनी वापस लाया गया है। दोनों बालिकाओं द्वारा ट्रेन में बैठकर मुंबई और गोवा चले जाने की बात बताई है और कोई अप्रिय घटना घटित होना नहीं बताई है। बच्चियों की काउंसलिग कर उन्हें सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
बालिकाओं के सकुशल वापस मिलने पर दोनों ही परिवारों के सदस्यों के चेहरे पर खुशियां लौट आई। उनके द्वारा कोतवाली पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री डा. संतोष डेहरिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, प्र.आर. महेन्द्र दुबे, म.प्र.आर. रीता मरकाम, आर. राहुल यादव, म.आर. दिव्या तिवारी की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content