पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में आज पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इस जनसुनवाई का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को नजदीक से सुनना और उनका त्वरित व न्यायोचित निराकरण सुनिश्चित करना है।
जनसुनवाई के दौरान कुल 38 आवेदकों ने अपनी विभिन्न शिकायतें प्रस्तुत कीं। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना/चौकी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए तत्काल निर्देश प्रदान किए गए।
कटनी पुलिस आमजन को त्वरित न्याय, पारदर्शी कार्यप्रणाली और सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।





