सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया मार्गदर्शन में में जिलेभर में “सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण अभियान” संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 19 जुलाई 2025 को रात्रि 20:00 बजे से 24:00 बजे तक जिलेभर में विशेष रात्रिकालीन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान कटनी पुलिस के प्रत्येक थानों व्दारा मुख्य मार्गों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर वाहन चालकों को रोककर ब्रीथ एनालाइज़र मशीन से जांच की गई। इस दौरान कुल 54 वाहन चालकों को शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई कर वाहन जब्त किए गए । एवं अन्य प्रावधानों के अंतर्गत 18 वाहन चालकों पर यातायात नियम उल्लंघन में चालानी कार्यवाही कर ₹6,800 समन शुल्क वसूला गया ।
🔍 अभियान की प्रमुख कार्यवाही:
* 18 चालकों पर यातायात नियम उल्लंघन में चालानी कार्यवाही – ₹6,800 समन शुल्क वसूला गया
* 54 चालकों पर नशे में वाहन चलाने की कार्रवाई
* सभी चालकों की ब्रीथ एनालाइज़र से जांच
* रात्रिकालीन सघन चेकिंग से असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण
* थाना प्रभारियों द्वारा टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए।
📢 कटनी पुलिस की अपील: “शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्वयं और दूसरों की जान को जोखिम में न डालें।”
यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस को सहयोग दें।
कटनी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।