श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे “आपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत प्रार्थिया घसिटिया बाई के नाबालिग नातिन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच मे लिया गया। दौरान जांच थाना बाकल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से जांच शुरू की और विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर नाबालिग अपहृता को थाना बाकल पुलिस टीम ने अजमेर राजस्थान से दस्तयाब कर सकुशल परिजनो को सौंप दिया ।
गुमशुदा को उसके परिवार से मिला दिया गया है। गुमशुदा के परिजनो ने त्वरित सफलता के लिए पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की है ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री शिवा पाठक ,सउनि बीएम चौधरी , म.आर. 209 रोशनी लोधी , म.आर. 765 रक्षा साहू की विशेष भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content