मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में “नशे से दूरी है ज़रूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में कटनी पुलिस द्वारा युवाओं और आमजन में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नशा मुक्ति रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सामाजिक मंचों के माध्यम से रचनात्मक तरीके से नशा विरोधी संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। इसमें प्रतिभागियों को अधिकतम 1 मिनट की इंस्टाग्राम या मोबाइल रील बनानी होगी, जिसमें नशा मुक्ति व जागरूकता का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत हो।

🔹 रील की अवधि: अधिकतम 1 मिनट
🔹 अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025
🔹 रील भेजने के माध्यम:
▪️ व्हाट्सएप: 7587615946
▪️ इंस्टाग्राम आईडी: sp_katni

Email: controlroomkatni263@gmail.com

🎖️ चयनित रीलों को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उनके संदेश को अधिक लोगों तक पहुँचाने हेतु सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।

📣 कटनी पुलिस सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं से अपील करती है कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

“आपकी रील बन सकती है बदलाव की आवाज़”

keyboard_arrow_up
Skip to content