घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 15.08.2025 को फरियादिया सीमा सेन पति शिव नारायण नापित उम्र 24 साल निवासी ग्राम जटवारा थाना बिजयराघवगढ़ जिला कटनी हमराह अपने भाई रोहित सेन के पुलिस चौकी बस स्टैण्ड उपस्थित आकर सूचना दिया कि अनूपपुर से ट्रैन मै बैठकर कटनी रेल्वे स्टेशन आई थी कटनी रेल्वे स्टेशन से बस स्टैण्ड कटनी तक आने के लिये रेल्वे स्टेशन कटनी से लाल रंग ई रिक्शा की अगली सीट पर बैठकर तथा पिछली सीट मे अपना बैग रखकर कटनी बस स्टैण्ड तक आई थी कटनी बस स्टैण्ड मे समय करीबन 12/30 बजे उतरने के बाद ई रिक्शा चालक को किराया देने के बाद बस स्टैण्ड कटनी मे अपने गाँव की बस पकड़ने के लिये जाने लगी तभी ई रिक्शा का चालक अपना ई रिक्शा लेकर वहाँ से चला गया थोड़ी देर वाद मुझे ध्यान आया कि मेरा बैग ई रिक्शा मे छूट गया है। बैग मे मेरे गले का मंगल सूत्र 01 नग, एक जोड़ कान के झालर, तथा कमर का कमर बंद रखा था मामले की गंम्भीरता को देखकर वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाँ सन्तोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह को अबगत कराकर चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक योगेश मिश्रा द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से लाल रंग के ई रिक्शा की तलाश की गई जो ई रिक्शा चाण्डक चौक मे मिला ई रिक्शा की पिछली सीट के नीचे गुम बैग पाया गया जिसे पुलिस चौकी बस स्टैण्ड लाकर फरियादिया सीमा सेन के सामने बैग को खुलवाकर देखा गया जो बैग मे एक नग गले का मंगल सूत्र 1.5 तोला, एक जोड़ कान की सोने की झालर 01 तोला, एक नग सोने की अगूठी बजनी करीन 03 ग्राम तथा चाँदी का कमर का कमर बंद, चाँदी की ठेलिया (बिछिया) 04 नग, अगूठी 01 नग कुल बजनी करीबन 500 ग्राम रखे हुए मिले कुल कीमती करीबन 13 लाख रुपये के थे जिसे फरियादिया सीमा सेन को सुपुर्द किया गया

बरामद मशरुकाः-

1. एक नग गले का मंगल सूत्र 1.5 तोला

2. एक जोड़ कान की सोने की झालर 01 तोला

3. एक नग सोने की अगूठी बजनी करीन 03 ग्राम

4. चाँधी का कमर का कमर बंद 500 ग्राम

5. चाँदी की 04 नग ठेलिया 05 ग्राम

.6. एक नग चाँधी की अगूठी 03 ग्राम

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः- उप. निरी. योगेश मिश्रा, प्र.आर.443 नीरज पाण्डेय, प्र.आर.538 मनोज
पटेल, आर 539 सतेन्द्र पटेल की विशेष भूमिका रही

keyboard_arrow_up
Skip to content