पुलिस थाना कैमोर जिला कटनी के द्वारा ट्रको मे लगी बैटरी चोरी करने वाले चोर को रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया

श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व श्री मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में थाना कैमोर पुलिस द्वारा ग्राम अमहेटा में रात्रि के समय रोड के किनारे खड़े ट्रकों व बल्करो से बैटरी चोरी करने वाले चोर व चोरी की हुई बैटरी खरीदने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना के तहत रेड कार्यवाही कर पकड़ने में सफलता मिली ।

कार्यवाही का विवरण – दिनांक 25/12/2023 फरियादी सरोत्तम लाल ने थाने पर रिपोर्ट किया कि उसके ड्राइवरों ने दिनांक 25/12/2023 को ट्रक क्रमांक MP20 ZG 2926 व बलकर क्रमांक CG 04PH 7913 को माल अनलोड करके ग्राम अमहेटा कंपनी गेट के आगे रोड किनारे पर खड़ा कर दिया था व दोनो ड्राइवर गाड़ी में ही सो गए थे सुबह उठकर देख तो ट्रक व बलकर मैं लगी हुई बैटरियां नहीं थी जिसे कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय चोरी कर कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 447/23 धारा 379 ता ही का कायम कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी की गई जो मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अभिलाष कोल उर्फ अप्पू पिता गंगा कोल उम्र 18 साल नि वार्ड न 03 बिलदरा मैहर व राजू उर्फ राजेश गुप्ता पिता बुद्धुलाल गुप्ता उम्र 48 साल नि ग्राम अमहेटा कैमोर और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई बैट्रियां कीमती 60,000/– रू बरामद कर आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में – उ नि दिनेश करोसिया, प्र आर 509 प्रेम शंकर, प्र आर 206 चंद्रभान विश्वकर्मा, आर 739 विनोद, आर 216 अजीत सिंह, आर 370 सुशील पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content