म. प्र. शासन की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल ,व्दारा दिनांक 01.01.25 से 30.11.25 तक“ मुस्कान विशेष अभियान” संचालित किया जा रहा हैं! इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करना है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान अति.पु.अधीक्षक डाँ. श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद के मार्ग दर्शन में थाना उमरिया पान पुलिस व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिग गुमशुदा लड़कियों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
फरियादिया द्वारा थाना उमरिया पान आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि इनकी नाबालिक लड़कियां उम्र 15साल 10 माह और उसकी बहिन 13 वर्ष की घर से बिना बताऐ कही चली गई है ।जिनका पता नहीं चल पा रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट में अपराध क्रमांक 193/25 धारा 137(2) bns का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना दौरान दोनों नाबालिग लड़कियों को जो कि सगी बहिन थी अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका –उप निरीक्षक थाना प्रभारी दिनेश तिवारी,Asi गया प्रसाद मंगोरे , प्र आर अजय तिवारी, अजय सिंह, आशीष मेहरा,आरक्षक योगेश पटेल , मनोज कुम्हरे,मोहन मुबेल, अनिल पांडेय,नीलेश पटेल,महिला आरक्षक , दुर्गा शुक्ला, महिला आरक्षक नैना कश्यप पुलिस लाइन कटनी एवं सायबर सेल कटनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content