पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार, थानों की कार्यप्रणाली, अनुशासन एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
दिनांक 11-10-2025 की रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक जिले के विभिन्न थानों में यह निरीक्षण अभियान संचालित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा थाना माधवनगर का तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया द्वारा थाना कुठला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने
* मालखाने में रखे जप्तशुदा माल, आर्म्स, एम्यूनिशन एवं रायट ड्रिल सामग्री की स्थिति का परीक्षण किया,
* हवालात एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की,
* तथा थाने में संधारित रजिस्टरों एवं अभिलेखों का अवलोकन कर अद्यतन स्थिति सुनिश्चित की।
एसपी श्री अभिनय विश्वकर्मा ने निर्देश दिए कि –
➡ लंबित सी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई शिकायतों का शीघ्र एवं संतोषजनक निराकरण किया जाए।
➡ महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित प्रकरणों में विशेष संवेदनशीलता बरती जाए तथा तत्काल विधिसंगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
➡ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया ने थाना एनकेजे एवं कोतवाली का तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी ने थाना स्लीमनाबाद का औचक निरीक्षण कर थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इन निरीक्षणों का उद्देश्य पुलिसिंग व्यवस्था में पारदर्शिता, तत्परता एवं अनुशासन को सुदृढ़ करना है ताकि आमजन को और अधिक प्रभावी पुलिस सेवा प्रदान की जा सके।