एकता दौड़ का हुआ आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा खिलाड़ियों, एनसीसी,स्काउट के कैडेट्स ने लिया भाग।

राष्ट्रीय एकता एवं जन सहभागिता का दिया संदेश।

देशभर में सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की जन्म उत्सव को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर को सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी स्काउट के कैडेट्स, ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों, युवाखिलाड़ियों, सृजन समूह की बालिकाओं, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिसिंग के बालको ने भाग लिया।

▶️मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से 3 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ के दौरान बच्चों को ग्लूकोज, पानी, फर्स्ट एड एम्बुलेंस आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। दौड़ के दौरान सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। छात्रों ने मैराथन में भाग लेकर देश की अखंडता,राष्ट्रीय एकता एवं सहभागिता का संदेश दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, जनप्रतिनिधि श्री दीपक टंडन, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रदीप मिश्रा, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, जनप्रतिनिधि सुरेश सोनी, अंकिता तिवारी, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित कलेक्ट्रेट प्रशासन एवं खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

#Run For Unity
#Ektadivas
#Katni_police

keyboard_arrow_up
Skip to content