जिला कटनी द्वारा आज दिनांक 17 नवम्बर 2025 को साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसडीआरईएफ ग्राउंड में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग साठ गाँवों से आए युवा साथियों ने भाग लिया, जिन्हें आधुनिक समय में बढ़ते विभिन्न साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी तथा डिजिटल सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

साइबर अपराधों से बचाव की विस्तृत जानकारी

कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ उपस्थित जनसमूह को निम्न

विषयों पर जागरूक किया-

> फ्रॉड कॉल, फिशिंग लिंक, फेक KYC, बैंकिंग फ्रॉड

> सोशल मीडिया पर होने वाली ठगी व पहचान छुपाने के तरीके

> ओटीपी, यूपीआई ठगी और फर्जी ऐप्स की पहचान

> सुरक्षित डिजिटल लेन-देन एवं पासवर्ड प्रबंधन

इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित पत्रिका, पंपलेट एवं जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई।

आयोजन टीम का महत्वपूर्ण योगदान

इस कार्यक्रम का संचालन अनूप सिंह, निरीक्षक एवं साइबर सेल प्रभारी, तथा आरक्षक चंदन प्रजापति द्वारा

किया गया।

इन अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों सहित समाज के सभी वर्गों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार न हो और न किसी अन्य को होने दें।”

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यों से न केवल आत्मसंतोष मिलता है, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत होती है।

कार्यक्रम में सहभागिता एवं समर्थन

अनूप सिंह, निरीक्षक (साइबर सेल प्रभारी), उप निरीक्षक विजयाँस चौधरी (SDERF) कटनी, आरक्षक चन्दन प्रजापति (साइबर सेल कटनी), निर्भय सिंह सचिव (एनजीओ: मानव जीवन विकास समिति) कटनी, चंद्रपाल कुशवाहा (एनजीओ – प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर), रामकिशोर चौधरी (एनजीओ डॉक्यूमेंटेशन कोऑर्डिनेटर), एवं SDERF टीम के अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे तथा साठ गाँवों से आए सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनों में साइबर सुरक्षा के प्रति एक सशक्त संदेश जागृत किया गया और उन्हें डिजिटल दुनिया में सावधानी बरतने हेतु प्रेरित किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content