पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा लंबे समय से चल रहे फरार आरोपी वारंटीयो की तलाश कर गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था इसी क्रम मे रंगनाथनगर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक कटनी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में 24 सालो से फरार चल रहे आरोपी वारंटी राकेश निषाद को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः- वर्ष 1995 में घटित हत्या के प्रकरण में दोषसिध्द होकर आजीवन कारावास की सजा प्राप्त आरोपी राकेश बंगाली पिता पंचूदास बंगाली उम्र 25 साल हाल 50 साल निवासी जौहला थाना एनकेजे कटनी को माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 1999 में अजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया। जिस पर आरोपी द्वारा वर्ष 2002 में माननीय उच्च न्यायालय से मिली जमानत के बाद फरार हो गया। जिसके विरूध्द माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया लेकिन आरोपी वर्ष 2002 से फरारी के दौरान अपनी पहचान छिपाने हेतु आधारकार्ड में अपना नाम बदलकर राकेश बंगाली पिता पंचूदास बंगाली के स्थान पर राकेश निषाद पिता पंचूदास निषाद कर फरारी काटता रहा। फरारी के दौरान आरोपी के विरूध्द थाना एनकेजे में अप क्र 324/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं अप क्र 395/18 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द हुआ किंतु आरोपी द्वारा अपना नाम बदल लेने के कारण पहचान स्थापित नहीं हो सकी। आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा उसके स्थाई पते उडीसा में भी की गई किंतु आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त नही हो सकी। आरोपी की पहचान स्थापित करने हेतु रंगनाथनगर एंव कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त तलाश कर आरोपी की पहचान पुराने लोगो से पूछताछ कर स्थापित की जाकर आरोपी वारंटी को मुडवारा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया जाकर माननीय उच्च न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल कटनी भेजा गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी रंगनाथनगर उनि अरूणपाल सिंह, सउनि सतीष जाटव, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर 178 अजय तिवारी, 221 रामनरेश शुक्ला, 638 वरिन्द्र, 583 रोहित, म. आर 409 रूचिका थाना कोतवाली से प्र.आर 445 अनिल सेंगर, 448 पुष्पराज सिंह, 284 विरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही





