पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखने और उनकी अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाकर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही माननीय न्यायालय से प्राप्त होने वाले गिरफ्तारी/स्थाई वारंटियों की धरपकड़ कर अधिक से अधिक तामीली किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 03.05.2024 को कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। माननीय न्यायालय श्रीमति रितिका मिश्रा पाठक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय से अप.क्र. 195/11 प्रकरण क्र. 195/11 में आरोपी बंटी महावर पिता हरीदास महावर नि. बहना मोहल्ला दुर्गा मंदिर के पास जबलपुर के विरूद्ध जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी थाना कोतवाली कटनी के उपरोक्त अपराध में विगत 13 वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा व उनकी टीम उनि. रामचंद्र शुक्ला, म.आर. रूपाली यादव, आर. जयंत कोरी, मंसूर हुसैन, मयंक सिंह, दिनेश सेन की अहम भूमिका रही।