गांजा की बिक्री करने की फिराक में था कुठला पुलिस ने पकड़ा की कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 30 अप्रैल को कुठला पुलिस ने अवैध गांजा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । विवरण इस प्रकार है कि पेट्रोलिंग के दौरान कुठला पुलिस की टीम द्वारा भ्रमण करते समय ग्राम कन्हवारा शराब दुकान के पास एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश में मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 20,000 रुपये को मौके पर जप्त किया गया पकड़ा गया आरोपी राजेश कुशवाहा पिता भारत कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी शंकर मोहल्ला ग्राम कन्हवारा थाना कुठला जिला कटनी है । आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. सौरभ सोनी हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक ताहिर खान, शिवशंकर दुबे, राहुल मिश्रा, नरेन्द्र पटेल, महिला प्रधान आरक्षक सविता तिवारी आरक्षक मनोज सिंह राजपूत, अजय पाठक द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content