पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी Rithi राजेंद्र र मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव में आज जागरूकता अभियान के तहत बालक बालिकाओं के मध्य रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर बच्चों ने हिस्सा लिया , शिक्षकों की समिति बनाकर थाना प्रभारी की उपस्थिति में बालक वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं त्रितीय उत्कृष्ट पेंटिंग और बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बेहतर रंगोली के विजेताओं को थाना प्रभारी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया । इस आयोजन के दौरान थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा की टीम में दिनेश सिंह चौहान,भोला गुप्ता, शमशेर सिंह के अतिरिक्त विद्यालय के प्राचार्य श्री संत बक्श तिवारी, शिक्षक गण जितेंद्र सेन ,श्रीमती प्रगति सिंह ,माया द्विवेदी, नीलम कौशल, अंगद साहू, ऋषभ जैन आदि सहित करीब 250 बालक /बालिका उपस्थित रहे ।प्रतियोगिता में विद्यालय के बालक बालिकाओं ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इस आयोजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, साइबर क्राइम के प्रति सतर्कता तथा नसा के प्रभावों पर विशेष रूप से थाना प्रभारी द्वारा प्रकाश डाला गया । बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रतिमा ठाकुर एवं सनम कक्षा 9 नाइंथ, द्वितीय पुरस्कार मुकेश एवं महेश्वरी, तृतीय पुरस्कार एवं भारती कक्षा 11 को दिया गया जबकि बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार यशपाल रूपेंद्र द्वितीय पुरस्कार नीलकंठ नेतराम तथा तृतीय पुरस्कार सुजल उमेश को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया क्योंकि इस पेंटिंग प्रतियोगिता में दो दो प्रतियोगियों की जोड़ी थी इस कारण संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार पाकर बच्चे अति प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे

keyboard_arrow_up
Skip to content