थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक लड़की को कुछ ही घंटे के अंदर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन के मार्ग दर्शन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व श्रीमान एसडीओपी प्रभात शुक्ला के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक लडकी की दस्तयाबी की गई।
घटना का सक्षिप्त विवरण.. दिनांक 05.04.25 को प्रार्थी गीता बाई पति केश लाल यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम अतरिया हाल सारंगपुर थाना ढीमरखेडा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी लडकी उम्र 10 साल की घर से बिना बताये कही चली गई जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कंमाक 154/25 धारा 137 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बालिका की तलाश के हर समय प्रयास करने निर्देशित किया गया जिसके पालन मे नाबालिक लडकी की तलाश पतासाजी संभावित स्थानों पर की गई कुछ ही घंटे में बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपूर्द किया गया है।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद, उनि सुरेश चौधरी, आर. 692 देवेन्द्र अहिरवार का विशेष योगदान रहा

keyboard_arrow_up
Skip to content