पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी स्लीमनावाद श्रीमति आकांक्षा चतिर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा की विवेचना टीम ने ग्राम सिजहरी में खेत में सोए बेडी चौधरी के अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया।

दिनाँक 17.06.2025 को शिवकिमार पिता मिहीलाल चौधरी निवासी ग्राम सिजहरी ने सूचना दिया कि उसका भाई रामबरन उर्फ बेडी चौधरी रोज की तरह दिनाँक 16.06.2025 की रात 11.00 बजे घर से उरदा की

रखवाली करने अपने खेत गया था दिनाँक 17.06.2025 की सुबह 07.00 बजे देखने पर बेडी चौधरी खेत में बनी मडैया के बाहर खटिया में मृत हालत में मिला इसके सिर व माथे पर गहरी चोटें हैं, सूचना पर मर्ग क्र. 17/2025 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर एफएसएल विशेषज्ञ, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ तथा डाग स्काड को बुला कर जाँच प्रारंभ की गई। संदेह के आधार पर मृतक के दामाद मोनू पिता हुकुमचंद चौधरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम गुरजी थाना सिहोरा जिला जबलपुर को जबलपुर से अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो मोनू चौधरी ने इसकी पत्रि को ससुर वेडी चौधरी व्दारा ससुराल नहीं भेजने एवं फोन से बात नहीं कराने की बात से क्रोधित होकर दिनाँक 16.06.2025 का रात 11.00 बजे घर ग्राम गुरजी से कुल्हाडी लेकर मोटरसाईल से चल कर रात्रि 01.00 बजे ग्राम सिजहरी पहुँचना उडद के खेत में सोए ससुर रामबरन उर्फ बेडी चौधरी को कुल्हाडी से चार-पाँच बार सिर में मारकर कुल्हाडी खेत में फेक कर वापस घर भाग जाना स्वीकार करने पर मोनू चौधरी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल तथा घटना के समय पहने कपडे ग्राम गुरजी व दर्शनी से जप्त कर आरोपी को आज दिनाँक 18.06.2025 को गिरफ्तार किया।

भूमिका- आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी, जप्ती कार्यवाही करने में निरी. सुरेद्र शर्मा, सउनि ध्रुव सिंह, प्र.आर. 12 रमेश सिंह, आर. 128 कोमल शॉ,571 अतुल, 743 दीपक सिंह, 710 आशुतेष सिंह की विशेष भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content