( थाना बाकल पुलिस ने गुमशुदा लडकी को गोवा से सकुशल दस्तयाब किया )

दिनांक- 05.07.2025 थाना – बाकल, जिला-कटनी

—000—

पुलिस अधीक्षक कटनी  के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे गुम बालक बालिका की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाकल पुलिस ने सूचनाकर्ता बहादुर सिंह के लड़की गुमने कि रिपोर्ट पर गुम इँसान क्र.16/2023 की गुम इंसान कायम कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से जांच शुरू की और विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बाकल पुलिस टीम ने गुमशुदा दुर्गा ठाकुर पिता बहादुर सिंह उम्र 18 साल नि. खमतरा को दिनांक 05.07.2025 को गोवा राज्य से दस्तयाब किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया है जिससे गुमशुदा के परिवार में खुशी का महौल है ।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर 208 जोगेन्द्र तिवारी,आर. 719 बुद्धू कुमार, म.आर. 765 रक्षा साहू की विशेष भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content