कटनी पुलिस द्वारा आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनज़र जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपीगण के मार्गदर्शन में आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न थानों में दिनांक 25/08/25 को शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं।

बैठकों का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना तथा नागरिकों को शासन/प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराना रहा।

थानों में आयोजित बैठकें :

* थाना बहोरीबंद : एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश चौरसिया की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक आयोजित हुई, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, जनपद अधिकारी, बिजली विभाग के जे.ई. श्री प्रजापति सहित क्षेत्र के लगभग 45 गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं गणेश स्थापना आयोजक उपस्थित रहे।

* थाना उमरिया पान : तहसीलदार ढीमरखेड़ा श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी की उपस्थिति में बैठक हुई। लगभग 50–60 नागरिक, जनप्रतिनिधि, गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजक शामिल हुए।

* थाना कोतवाली : थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह एवं तहसीलदार आशीष अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 35–40 गणमान्य नागरिक एवं गणेश पंडाल आयोजक सम्मिलित रहे।

* ग्राम सुरमा ( थाना कैमोर क्षेत्र) : विजयराघवगढ़ तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी कैमोर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी अमदरा श्रीमती रेनू मिश्रा, ग्राम सरपंच/उपसरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

* थाना रीठी : आगामी त्यौहारों की तैयारियों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

* थाना ढीमरखेड़ा :लगभग 70 गणेश उत्सव समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। सभी को त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु समझाइश दी गई।

बैठकों में दिए गए निर्देश :

👉 त्यौहारों को भाईचारे व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया जाए।
👉 किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस/प्रशासन को सूचित किया जाए।
👉 शासन-प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
👉 आयोजकों से सुझाव प्राप्त कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु चर्चा की गई।

कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।

keyboard_arrow_up
Skip to content