श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले वाले आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- ग्राम परसवारा निवासी सुनील बर्मन की पुत्री नीलम बर्मन जो दिनांक घटना 21/06/2025 को अज्ञात जहर खाने से मृत्यु होने पर विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा मृतिका का विधिवत पंचायतनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कराया गया, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट दौरान डाक्टर द्वारा प्रिजर्व की वस्तुओं का रासायनिक परीक्षण कराने उपरांत रिपोर्ट प्राप्त कर जांच कार्यवाही दौरान एवं घटना स्थल के भौतिक साक्ष्य तथा मृतिका परिवार के कथनों के आधार पर ग्राम परसवारा निवासी सागर उर्फ अर्जुन बर्मन से मृतिका प्रेम संबंध होना तथा प्रेम संबंध की बात मृतिका के परिवारजनों को पता चलने के कारण सागर उर्फ अर्जुन बर्मन के द्वारा नीलम बर्मन को जहर खिलाया गया तथा स्वयं भी जहर खाया, दौरान ईलाज सागर उर्फ अर्जुन बर्मन तो बच गया किन्तु नीलम बर्मन की मृत्यु हो गई, संपूर्ण जांच कार्यवाही के दौरान उक्त घटना का आरोपी सागर उर्फ अर्जुन बर्मन होना पाये जाने से दिनांक 22/09/2025 को आरोपी सागर उर्फ अर्जुन बर्मन के विरूद्ध अपराध धारा 108 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत रजिस्टर्ड कर थाना प्रभारी रीतेश शर्मा द्वारा आरोपी की तलास हेतु पुलिस टीम तैयार कर गई, दिनांक 28/09/2025 को आरोपी को दस्तयाब कर विधिवत गिरफ्तारी कर गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सउनि जयराम साकेत, प्रधान आरक्षक अरविंद कुमार गर्ग, आरक्षक अनोज कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।





