श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री के.पी. सिंह महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रितेश शर्मा थाना विजयराघवगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की नाबालिंग बालिका की 24 घंटे के अंदर दस्तयाबी कर माता पिता के सुपुर्द किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 03/06/2024 को प्रार्थी उमेश पटेल थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी (म.प्र.) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 02/06/2024 को इसकी लड़की उम्र 14 वर्ष की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 IPC का पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर तत्काल नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई। पुलिस टीम के लगातार प्रयास से दिनांक 04/06/2024 के सुबह नाबालिंग बालिका की सकुशल दस्तयाबी कर माननीय न्यायालय बरही के समक्ष पेश कर कथन कराये गये। नाबालिंग बालिका को सकुशल उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में – रीतेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि अश्विनी यादव, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, आरक्षक मुन्नालाल, आरक्षक नीतेश सिंह, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।