मोहर्रम के पर्व को लेकर कटनी पुलिस हर जगह पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा मोहर्रम पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ कर निर्देश दिए की पर्व शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हो।

पुलिस की मुस्तैदी

मोहर्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने हर जगह चौकसी बढ़ा दी है। जुलूस के मार्ग पर विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न रहने दें।

कटनी पुलिस-प्रशासन का संदेश

पुलिस-प्रशासन कि “प्राथमिकता है कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।”

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, डीएसपी अजाक श्री प्रभात शुक्ला एवं शहर के थाना/चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौजूद रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content