दुर्गा विसर्जन के अवसर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) ने आज पीर बाबा विसर्जन स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा भी उपस्थित रहीं।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विसर्जन स्थल पर की गई सुरक्षा तैयारियों का अवलोकन किया और वहां तैनात श्री अजीत तिवारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी से चर्चा हुई एवम् पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, और संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।

माधव नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह, झिझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, और अन्य सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए कि वे पूरी सतर्कता से ड्यूटी का निर्वहन करें और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सक्रिय रूप से निगरानी रखें। श्री रंजन ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती अन्तिम मूर्ति के विषर्जन तक हो, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ बनी रहे।

श्री रंजन ने निर्देशित किया कि पुलिसकर्मी आम जनता के साथ शालीनता और सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “कटनी पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दुर्गा विसर्जन का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो। इसके लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हैं और कटनी पुलिस पूरी तरह सतर्क है।”

यह निरीक्षण पुलिस विभाग की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो धार्मिक आयोजनों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content