अप.क्र. 190/25 धाराः- 262 बीएनएस
दिनांक- 12.06.2025 थाना – बाकल, जिला-कटनी
—000—
पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे थाना बाकल के पुलिस की अभिरक्षा से दिनांक 05.06.2025 को फरार आरोपी दौलत चौधरी पिता प्रहलाद चौधरी नि. कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दमोह को टीम बनाकर बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से जांच शुरू की और विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। सायबर सेल की मदद से तकनीकी और मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बाकल पुलिस टीम ने द्वारका (गुजरात) पहुची, जहां आरोपी की तलाश स्थानीय मजदूरो के ठेकेदारो से की गई जहां आरोपी दौलत चौधरी पुनः भागने के ईरादे से द्वारका के तटीय स्थान ओका मे जाकर छिप गया था व ट्रेन से गुजरात से बाहर जाने की तैयार कर रहा था जो आरोपी रेवले स्टेशन पहुचा, जहां दिल्ली जाने वाली ट्रेन निकल चुकी थी। आरोपी थककर रेलवे स्टेशन मे सो रहा था। तभी थाना बाकल पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ से स्थानीय बस स्टैण्ड, द्वारका रेलवे स्टेशन मे आधी रात मे तलासी ली गई । जहां कोने मे आरोपी दौलत चौधरी सोते मिला, जिससे नाम पूछने पर आरोपी ने अपना दौलत चौधरी नि. कुम्हारी का बताने से आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर थाना आई । जहां आरोपी से घटना की मंशा के बारे मे पूछताछ की जा रही है। एवं घटना मे संलिप्त मददगारो की पूछताछ की जा रही है। जो जानकारी प्राप्त होने बाद आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की जावेगी ।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर.316 नकुल पटेल, प्रआर 167 शिवसिंह , आर. 279 राजभान पटेल, आर. 345 सूरलाल, आर. 290 अंकित , आर. सत्येन्द्र (सायबर सेल) की विशेष भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content