पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए, थाना कोतवाली पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट की घटना का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण:
दिनांक 12.06.2025 को फरियादी दीपक मोटवानी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान “गोपाल गिफ्ट स्टोर” (राधाबाई मार्केट, सब्जी मंडी) में तीन अज्ञात युवक चाकू लेकर घुसे एवं गवाही वापस लेने तथा राजीनामा करने की धमकी देते हुए उनके पिता सुरेश मोटवानी से 10,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।

घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 518/25 धारा 232, 296, 351(3), 309(4), 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

साक्ष्य संकलन व विश्लेषण:
घटना के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक युवक पीली टी-शर्ट व काला लोवर पहने दिखा, जबकि दो अन्य युवक नकाब में थे। फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान अपचारी बालक (उम्र 17 वर्ष 11 माह) के रूप में हुई।

पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि उसने अपने साथी तरुण जाटव व अतुल निषाद के साथ मिलकर यह लूट राहुल बिहारी के कहने पर की, ताकि गवाही न दी जाए और मामले में राजीनामा किया जाए।

गिरफ्तारी एवं जब्ती:
पूछताछ व आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया और आरोपियों के कब्जे से –
लूट की सम्पूर्ण राशि ₹10,000/-
वारदात में प्रयुक्त तीन धारदार चाकू बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपीगण
1- तरुण जाटव उर्फ गांधी पिता विनोद जाटव, उम्र 18 वर्ष निवासी – राजीव गांधी वार्ड, खिरहनी फाटक, थाना कोतवाली, कटनी
(पूर्व में 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज)
2- अतुल उर्फ सुल्तान निषाद पिता महेश निषाद, उम्र 26 वर्ष निवासी – वेंकट वार्ड, खिरहनी फाटक, कटनी
(पूर्व में 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज)
3- विधि उल्लंघनकारी बालक उम्र 17 वर्ष 11 माह निवासी – शहजाद बिल्डिंग के सामने, खिरहनी फाटक, कटनी

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस महत्वपूर्ण खुलासे में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की विशेष भूमिका रही।

कार्यवाही में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारी:
उनि. अरुणपाल सिंह, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, सुनील सिंह, आरक्षक –दीपक तिवारी, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, प्रवीण सिंह, विवेक मिश्रा, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन एवं मोहन मण्डलोई ।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इस प्रकार की गंभीर घटनाओं पर तत्परता से की गई कार्यवाही से आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश गया है।

keyboard_arrow_up
Skip to content