◻️ कांबिंग गश्त के दौरान फरार वारंटियों की गिरफ्तारी

◻️ 59 गिरफ्तारी वारंटी और 38 स्थाई वारंटी धराए, कांबिंग गश्त में पुलिस की सख्ती

अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, निगरानीशुदा बदमाशों पर सतत दृष्टि तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक प्रबल करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया।

इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, साइबर सेल एवं विशेष बल की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। संवेदनशील मोहल्लों, अपराधियों के संभावित ठिकानों, पुरानी घटनाओं से जुड़े क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों तथा ग्रामीण अंचलों में पैदल गश्त एवं वाहन पेट्रोलिंग की गई।

अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाहियां :

👉 गिरफ्तारी वारंटी – काम्बिग गस्त के दौरान विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के 59 वारंटी गिरफ्तार किए गए

👉 स्थाई वारंटी – कटनी पुलिस द्वारा काम्बिग गस्त अभियान में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों के जारी कुल 38 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए

👉 गुंडा चेकिंग -पुलिस द्वारा अपराधियों के घर जाकर कुल 41 गुंडा चेक किए गए

👉 निगरानी बदमाश – कटनी पुलिस द्वारा अचानक दबिश देकर निगरानी बदमाशों के घर जाकर 41 निगरानी बदमाश चेक किए गए

👉 अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 14 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए

👉 संमंस जमानती वारंट
कटनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संमंस व 48 जमानती वारंट गस्त के दौरान तामील किए गए।

👉 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुई कार्यवाही – कटनी पुलिस द्वारा रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कटनी पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्यवाही की गई।

👉 धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही – परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

👉 धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही – परिशांति कायम रखने हेतु 69 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

👉 धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही – परिशांति कायम रखने हेतु 08 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

कांबिंग गस्त के दौरान की गई अन्य कार्रवाई –

▫️संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन चेकिंग व सत्यापन

▫️अवैध गतिविधियों (जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध हथियार आदि) की चेकिंग

▫️होटल, लॉज, ढाबों आदि का भौतिक सत्यापन एवं दस्तावेज जांच

“कांबिंग गश्त का उद्देश्य सिर्फ अपराध पर अंकुश लगाना ही नहीं, बल्कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है। कटनी पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।”

keyboard_arrow_up
Skip to content