पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा आज कुठला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों का संधारण, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष सहित समस्त व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने मामलों के शीघ्र एवं निष्पक्ष निराकरण के निर्देश दिए।

श्री विश्वकर्मा ने पुलिस बल के अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं टीम को अनुशासन, संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो।

इस आकस्मिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाने की कार्यप्रणाली की वास्तविक स्थिति का आकलन कर, जनता को बेहतर, त्वरित व संवेदनशील पुलिस सेवा प्रदान करना रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content