मोहर्रम के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के बावजूद जिला पुलिस ने मोहर्रम के जुलूसों एवं ताजियों के मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम सुनिश्चित किए।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया। जलभराव संभावित क्षेत्र एवं वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किए गए।

ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम को एक्टिव मोड में रखा गया है, जहां से स्थिति पर निरंतर नज़र रखी जा रही है।

स्थानीय प्रशासन, नागरिक समितियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से आपसी समरसता एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु संवाद किया गया। जिले में पुलिस का 300 से अधिक के बल के साथ रिजर्व फोर्स भी तैनात है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।

जिले में मोहर्रम के सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क और मुस्तैद है।

keyboard_arrow_up
Skip to content