पुलिस अधीक्षक  श्री अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस विजयराघवगढ श्री वीरेंद्र धार्वे के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया है जो दिनांक 27/06/2025 को एनडीपीएस एक्ट के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी स्थाई वारंटी आशीष कुशवाहा पिता स्व. कामता प्रसाद कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी खामदाढ थाना व्योहारी जिला शहडोल मप्र की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। दौरान पतारसी मुखबिर से सूचना मिली कि मामले का आरोपी खांमदाढ मै अपने घर मैं देखा गया है कि सूचना पर आज दिनांक 27.06.2025 को उसके गृह ग्राम खामदाढ व्योहारी जिला शहडोल से आरोपी आशीष कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया ।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ,प्रआर अजय पाठक, आर.गिरवर सिंह थाना बरही एवं साइबर सेल कटनी से आर.अजय व सत्येन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content