पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 18.07.2025 को कटनी जिले का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आई.जी. महोदय ने जिला पुलिस कार्यालय, एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं, लंबित प्रकरणों की स्थिति, रिकॉर्ड संधारण, स्टाफ की उपस्थिति आदि का अवलोकन किया।

निरीक्षण के पश्चात आई.जी. एवं डीआईजी महोदय ने पुलिस अधीक्षक कटनी एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति अभियान एवं जनसामान्य से जुड़ी पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग तथा आमजन में विश्वास निर्माण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आई.जी. महोदय ने पुलिस अधीक्षक कटनी व्दारा स्थापित नवाचार व्यवस्था स्कैन करें – फीडबैक भरें , जनसुनवाई अतंर्गत एक मंच पर जनता-पुलिस सीधा संवाद व्यवस्था, सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मीयो का सम्मान एवं पुरस्कार योजना, पुलिस के व्यवहार के फीडबैक आधार पर थानों की रैंकिंग नवाचार की सराहना की । एवं पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ जनसेवा हेतु प्रेरित किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content