पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत दिनांक 27 जुलाई 2025 को कटनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशामुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया।

🔹 थाना उमरिया पान पुलिस द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, उमरिया पान में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर छात्रावास में निवासरत छात्राओं को नशे से दूरी है जरूरी विषय पर संवाद के माध्यम से नशे के आर्थिक, शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। साथ ही नशे के कारण दैनिक जीवन में उत्पन्न होने वाली परेशानियों पर भी प्रकाश डाला गया।

🔹 यातायात थाना द्वारा कचहरी तिराहा और सुभाष चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा एवं ऑटो में नशा मुक्ति के पोस्टर लगाए गए तथा चालकों को नशे से दूर रहने की अपील की गई।

🔹 थाना कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारियों एवं दिहाड़ी मजदूरों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा न करने की शपथ दिलाई।

🔹 थाना बड़वारा द्वारा ग्राम भुडसा स्थित बस स्टैंड पर राहगीरों को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही शासकीय बालक छात्रावास बड़वारा में छात्रों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई गई।

🔹 थाना बहोरीबंद के निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा द्वारा शासकीय कस्तूरबा कन्या छात्रावास में 150 से अधिक छात्राओं व स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर “नशे से दूरी है ज़रूरी” विषय पर संवाद व शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संपन्न हुआ।

🔹 थाना स्लीमनाबाद द्वारा स्लीमनाबाद छात्रावास में भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी अखलेश दाहिया एवं टीम द्वारा बच्चों को नशे से होने वाले बहुआयामी नुकसान की जानकारी दी गई। उपस्थित 100 से 150 बच्चों व शिक्षकों को नशामुक्ति शपथ दिलाई गई तथा प्रेरणादायक वीडियो भी प्रदर्शित किए गए। साथ ही पंपलेट वितरित कर सभी को जागरूक किया गया।

🔹थाना बरही पुलिस द्वारा शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति सीनियर बालक छात्रावास, बरही में छात्रावास में निवासरत छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता है। इस अवसर पर सभी छात्रों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।

🔹 थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा स्थानीय खेल मैदान में आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। क्षेत्रवासियों को नशे से दूर रहने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।

🔹 चौकी बिलहरी पुलिस द्वारा ग्राम करहिया कला से रैपुरा रोड स्थित वेद फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। कर्मचारियों को नशे से होने वाली व्यक्तिगत, सामाजिक व आर्थिक हानि के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

📢 कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content