श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपनी टीम के साथ बालिका छात्रावास में जागरूकता अभियान चलाया थाना माधव नगर क्षेत्र में एलआईसी की बिल्डिंग के पीछे स्थित शासकीय अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बालिका छात्रावास में पहुंचकर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बालिकाओं से चर्चा की और उन्हें पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया। उन्हें बताया गया कि उनके साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाएं को वह पुलिस के साथ साझा करें ताकि समय रहते ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उनके छात्रावास, स्कूल,कॉलेज अथवा कोचिंग संस्थानों के आसपास घूमने वाले सामाजिक तत्वों एवं आवारा युवकों की सूचना भी पुलिस के साथ साझा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी माधव नगर अभिषेक चौबे ने उन्हें शासकीय मोबाइल नंबर देकर भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दी गई गोपनीय सूचनाओं पर कार्रवाई भी की जाएगी और सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय भी रखा जाएगा। बालिकाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी थाना प्रभारी द्वारा बताए गए इस अवसर पर बालिका छात्रावासों की वार्डन छात्रावास का स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content