कटनी – आगामी नवरात्रि पर्व, गरबा महोत्सव, दुर्गा पंडाल व्यवस्थाएं एवं अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारु एवं शांतिपूर्ण आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी थाना एवं चौकी परिसरों में शांति समिति बैठकें आयोजित की गईं।

इन बैठकों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, समिति सदस्य तथा विभिन्न संप्रदायों के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक के मुख्य बिंदु :

* पर्व एवं आयोजनों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की पूर्ण सुनिश्चितता की जाएगी।
* संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।
* चल समारोह एवं विसर्जन जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्थाओं एवं मार्ग परिवर्तन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
* क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को संज्ञान में लिया गया।
* नागरिकों से अपील की गई कि सभी पर्व आपसी सद्भाव, भाईचारे एवं परंपरागत गरिमा के साथ मनाएं।
* सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/भड़काऊ संदेश या अफवाह से बचें तथा ऐसी कोई सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए कटनी पुलिस हेल्पलाइन नंबर – 7587615946 साझा किया गया।

सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था :

क्षेत्र में थाना मोबाइल, अतिरिक्त मोबाइल पार्टी, चीता मोबाइल, निर्भया मोबाइल एवं सीसीटीवी कंट्रोल मोबाइल सक्रिय रूप से भ्रमणशील हैं। साथ ही, भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार पैदल गश्त भी की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content