कटनी पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। एक सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी निवासी कटनी के बैंक खाते से साइबर ठगी की पटना में कटनी साइबर सेल की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से 12,00,000/- (बारह लाख रुपये) की राशि सफलतापूर्वक रिकवर की गई है।
01- घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08 नवम्बर 2025 को पीड़ित को अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल एवं व्हाट्सएप वीडियो कॉल प्राप्त हुए, जिनमें कॉल करने वालों ने स्वयं को डीआरएम ऑफिस का अधिकारी बताया। ठगों ने पीड़ित का PPO, HRMS IID, बैंक खाता नंबर आदि की सही जानकारी बताकर विश्वास जीत लिया और ATM कार्ड के आगे-पीछे के अंक, ATM वैधता तिथि तथा गोपनीय PIN पूछकर खाते से
19,00,000/- की राशि धोखे से निकाल ली।
साइबर ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने तत्काल शिकायत साइबर सेल कटनी में दर्ज कराई।
02- कटनी पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में निरीक्षक (साइबर सेल) अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरक्षक चंदन प्रजापति, अमित श्रीपाल एवं शुभम गौतम की टीम ने तुरंत तकनीकी जाँच शुरू की।
संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कराया
समय रहते बैंकिंग चैनलों के माध्यम से राशि को सुरक्षित कराया गया
परिणामस्वरूप 12 लाख रुपये सफलतापूर्वक रिकवर कर पीड़ित को राहत दिलाई गई। यह उपलब्धि कटनी पुलिस साइबर सेल की त्वरित प्रतिक्रिया, तकनीकी क्षमता व सतर्कता का परिणाम है।
03- कटनी पुलिस की अपील- ऐसे साइबर फ्रॉड से कैसे बचें
साइबर सेल कटनी आमजन से निम्न महत्वपूर्ण सावधानियाँ बरतने की अपील करती है-
कभी भी शेयर न करें: ATM कार्ड के आगे-पीछे के नंबर CVV, OTP, PIN बैंक खाता नंबर, पासवर्ड KYC या PPO विवरण
सावधान रहेंः बैंक, सरकारी विभाग, पुलिस या रेलवे कभी भी फोन/व्हाट्सएप पर आपकी गोपनीय जानकारी नहीं मांगते। किसी अजनबी द्वारा भेजे गए लिंक, डॉक्यूमेंट या वीडियो कॉल को तुरंत ब्लॉक करें। कोलर ID पर दिख रहा नाम या लोगो असली होने की गारंटी नहीं है।
तुरंत शिकायत करें: 1930- राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर www.cybercrime.gov.in
04 – कटनी पुलिस की प्रतिबद्धता
कटनी पुलिस आमजन को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। त्वरित कार्यवाही, राशि की सफल रिकवरी और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं। कटनी पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी, निवासी कटनी के बैंक खाते से साइबर ठगी की घटना में कटनी साइबर सेल की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से 12,00,000/- (बारह लाख रुपये) की राशि सफलतापूर्वक रिकवर की गई है।





