/20 प्लास्टिक के जार में 250 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन किया गया नष्ट //
कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा नशे पर अंकुश लगाने हेतु अवैध शराब विक्रय एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन मे श्रीमान् अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) महोदय सुश्री उषा राय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एनकेजे रूपेन्द्र राजपूत द्दारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई ।
इसी तारतम्य में दिनांक 08/11/2025 को दौरान इलाका भ्रमण के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की सुरखी टैंक मछली पालन के पास मे बड़ी मात्रा अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु महुआ लाहन को छुपाकर रखे है कि सूचना पर सूचना तस्दीक वास्ते मय थाना स्टाफ के सुरखी टैंक पहुचकर मुखबिर के बताये हुए स्थान की तलासी ली गर्इ। आसपास के क्षैत्र मे झाड़ियो के नीचे ढ़ूढकर देखा तो 20 प्लास्टिक के डिब्बो मे लगभग 250 किलोग्राम महुआ लाहन मिला जिसको वही पर विधिवत समक्ष गवाहान के नष्ट किया गया ।एनकेजे पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।
पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उनि रुपेन्द्र राजपूत, प्र.आर. 190 प्रहलाद सैयाम ,प्र.आर. 278 आरिफ हुसैन, आर. 122 राजेश काछी , एनआरएस सोनू कहार, एनआरएस धुरेन्द्र यादव साइबर सेल से आर शुभम गौतम एवम् आर अमित श्रीपाल की अहम भूमिका रही।





